दोस्तों WhatsApp पे बहुत से ऐसे फीचर है, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे इनमे एक फीचर यह भी है की आप WhatsApp Font Size को भी चेंज कर सकते है। दोस्तों क्या आपको अपना WhatsApp यूज करते समय लेटर के साइज यानि की Font Size (फॉण्ट साइज) से कोई प्रॉब्लम आ रही है। जैसेकि आपको इसको छोटा या बड़ा करना है, तो आप WhatsApp Font Size को चेंज कर सकते है। दोस्तों आप WhatsApp Font Size यानि लेटर को छोटा, बड़ा, या मीडियम कर सकते है।
WhatsApp Chat Font Size कैसे चेंज करें:
- इसके लिए सबसे पहले आप WhatsApp को ओपन करें।
- अब टॉप राइट कार्नर में तीन डॉट पे क्लिक करें।
- यहाँ से ओपन विंडोज से Settings पे क्लिक करें।
- अब Chats पे क्लिक करें। और फिर Font size पे क्लिक करें।
- हो सकता है, की आपके WhatsApp में Font size पहले से मीडियम हो जैसाकि ज्यादातर होता है।
- दोस्तों यहाँ से आज जो साइज चाहे उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप WhatsApp ओपन करें और यहाँ पे देख सकते है की लेटर का साइज चेंज हो गया है।
दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। इसके आलावा अगर इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूले।
Related post:
- जानिए WhatsApp Privacy क्या है Know all about WhatsApp Privacy
- जानिए WhatsApp के कुछ Hidden Features जो आपने कभी नहीं यूज किया होगा
- जानिए WhatsApp Broadcast क्या है, और इसे कब और कैसे यूज करते है
View Comments (1)
Thankyou sir g bahut achchha lga apke dvara di gyi janakari