X

WhatsApp Chat में Font Size कैसे चेंज करें

दोस्तों WhatsApp पे बहुत से ऐसे फीचर है, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे इनमे एक फीचर यह भी है की आप WhatsApp Font Size को भी चेंज कर सकते है। दोस्तों क्या आपको अपना WhatsApp यूज करते समय लेटर के साइज यानि की Font Size (फॉण्ट साइज) से कोई प्रॉब्लम आ रही है। जैसेकि आपको इसको छोटा या बड़ा करना है, तो आप WhatsApp Font Size को चेंज कर सकते है। दोस्तों आप WhatsApp Font Size यानि लेटर को छोटा, बड़ा, या मीडियम कर सकते है।

WhatsApp Chat Font Size कैसे चेंज करें:

  • इसके लिए सबसे पहले आप WhatsApp को ओपन करें।
  • अब टॉप राइट कार्नर में तीन डॉट पे क्लिक करें।
  • यहाँ से ओपन विंडोज से Settings पे क्लिक करें।
  • अब Chats पे क्लिक करें। और फिर Font size पे क्लिक करें।

  • हो सकता है, की आपके WhatsApp में Font size पहले से मीडियम हो जैसाकि ज्यादातर होता है।
  • दोस्तों यहाँ से आज जो साइज चाहे उसे सेलेक्ट करें।

  • इसके बाद आप WhatsApp ओपन करें और यहाँ पे देख सकते है की लेटर का साइज चेंज हो गया है।

दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। इसके आलावा अगर इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूले।

Related post:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)