X
    Categories: Passport

पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करें




दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है कि पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करें।

अगर आप के पासपोर्ट में आपका डेट ऑफ़ बर्थ गलत है, तो आप इसका करेक्शन करा सकते है।

वैसे तो अगर आपने पासपोर्ट बनवाते समय सभी डॉक्यूमेंट सभी किये है और उन सभी डॉक्यूमेंट पे आपका डेट ऑफ़ बर्थ एक ही है फिर तो हो सकता है कि पासपोर्ट ऑथोरिटी से कुछ प्रिंटिंग एरर हो गया होगा। जिसकी वजह से आपके पासपोर्ट पे गलत डेट ऑफ़ बर्थ प्रिंट हो गया है।

दोस्तों ज्यादातर केस में हमारे डॉक्यूमेंट में कुछ प्रॉब्लम होता है जिसकी वजह से ऐसा होता है।

दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दू की आप पासपोर्ट बनने के 5 शाल तक आप अपना डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करवा सकते है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करें।

  • अगर आप की उम्र 18 शाल से ऊपर है तो जैसाकि मैंने आपको बताया की आपको 5 शालो के अंदर ही अपने पासपोर्ट में अपना डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट कराना होगा।
  • लेकिन अगर ये पासपोर्ट किसी 18 से कम उम्र का है तो वो 18 उम्र होने तक कभी भी या फिर 18 शाल होने के बाद जब नया पासपोर्ट बनेगा तो भी अपना डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट करा सकता है।



पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट :

दोस्तों पासपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा दिए नए निर्देश के अनुशार अगर आपका बर्थ 26-01-1989 के बाद हुआ है, तो आपको डेट ऑफ़ बर्थ के डॉक्यूमेंट के लिए म्युनिसिपल द्वारा इशू किये गए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर जन्म या मृत्य रजिस्टार ऑफिस द्वारा इशू किये गए बर्थ सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे।

लेकिन अगर आपका बर्थ 26-01-89 के पहले हुआ है, तो डेट ऑफ़ बर्थ के लिए आप एक एफिडेविट या फिर एजुकेशन सर्टिफिकेट भी मान्य होगा।

पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करें:

पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने के लिए आपको फिर से आपको पासपोर्ट के लिए फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

क्योकि आपको फिर से नया पासपोर्ट (Re-issue of Passport) दिया जायेगा।

और इस फॉर्म को भरने के बाद इसे सबमिट करके अपना अपॉइंटमेंट बुक कर लें।

ध्यान दे की इस बार आपको फॉर्म में Re-Issue of Passport सेलेक्ट करना है।

और फिर Change in Existing Personal Particular के नीचे Date of Birth सेलेक्ट करें।





पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े – पासपोर्ट कैसे बनाये – Step by step guide

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि पासपोर्ट में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करें।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा उम्मीद करता हु कि इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने पासपोर्ट में अपना डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करवा पाएंगे।

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (3)