X
    Categories: discover

BPSC Teacher Recruitment 2023 :बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षक की भर्ती निकली है?

BPSC Teacher Recruitment 2023 :  बिहार में अगर आपका सपना है सरकारी टीचर बनने का  तो  तैयार हो जाइए क्योंकि यह खास मौका है की आपको टीचर बनने के लिए ऐसा मौका बार-बार जल्द नहीं मिलेगा क्योंकि बिहार में शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है इस बार लगभग  1 लाख 70 हजार शिक्षक की भर्ती निकली है आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है आवेदन करने की प्रक्रिया  15 जून से ही शुरू हो गई है लास्ट डेट 12 जुलाई तक है  दोस्तों  12 जुलाई से पहले आपको आवेदन कर देना चाहिए

 

BPSC Teacher Recruitment 2023 : मैं कितनी वैकेंसी  है ?

 अगर आप बात करें BPSC Teacher Recruitment 2023 : मैं  कुल अलग-अलग कितने पद हैं तो आइए जान लेते हैं

प्राथमिक विद्यालय मतलब   ( कक्षा 1 से 5 तक) 94,943  कुल   वैकेंसी है

 माध्यमिक विद्यालय    ( कक्षा 9 से 10 तक) 32,916  कुल वैकेंसी है

 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  ( कक्षा 11 से12 तक) 57,602 कुल वैकेंसी है  

BPSC Teacher eligibility  2023?:

आइए जान लेते हैं BPSC Teacher eligibility  2023 क्या है प्राथमिक विद्यालय  की Teacher eligibility  है (18  से 37  वर्ष तक) माध्यमिक विद्यालय  की Teacher eligibility है (21  से 37  वर्ष तक)आरक्षित श्रेणियों को Age limit में छूट भी दी जाएगी

BPSC Teacher Recruitment 2023 :आवेदन करने के लिए शुल्क कितना है ?

जनरल, ओबीसी और अदर स्टेट के लिए 750 रुपए हैं और 

एससी एसटी के लिए मात्र ₹200 फीस है 

BPSC Teacher Recruitment 2023 :  आवेदन कैसे करें?

 सबसे पहले तो आपको  अपने लैपटॉप या मोबाइल   google chrome मैं  जाकर सर्च करना है onlinebpsc.bihar.gov.in उसके बाद आपको एक पेज खुल कर आएगा आप वहां पर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड रजिस्टर करना होगा  ध्यान रहे जो आपका ईमेल आईडी  मौजूद  है वही ईमेल आईडी डालें

 जो जो आपको जानकारी मांगी जाती है कृपया अपनी जानकारी देकर उसे सबमिट कर दें 

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.