Students की Life में 2 पड़ाव आते हैं जहां पर उन्हें एक राह तय करनी होती है कि उन्हें किस राह को पकड़कर आगे चलना होता है।
कई बार बच्चे जल्दबाजी में कोई राह पकड़ लेते हैं मगर उनकी उस सफर में रुचि नहीं होती है।
यही कारण है कि बच्चे अच्छा Score नहीं कर पाते हैं और बीच में ही उनके सपने दम तोड़ देते हैं।
किसी भी Student की Life में वो जो 2 मुख्य पड़ाव हैं वो ये हैं कि वो कौन सा Subject select करें।
जब आप 12th करने जा रहे होते हैं तब आपको किसी एक Subject को Choose करना पड़ता है।
कई Student यहीं पर गलती कर देते हैं। कभी कभी जल्दबाजी में तो कभी कभी अपने दोस्तों को देखकर बच्चे वो Subject select कर लेते हैं जिसमें उनका Interest ही नहीं होता है।
इसके बाद अगला पड़ाव तब आता है जब बच्चा 12th पास कर लेता है। इसके बाद उसे समझ ही नहीं आता है कि उसे करना क्या है।
दोस्तों जो इन दौर से गुज़र जाता है न फिर उसकी राह आसान हो जाती है। मगर इन पड़ावों से गुजरना ही काफी मुश्किल होता है।
सबसे पहले तो दोस्तों आप अपने Subject का Selection बहुत ज्यादा सोच समझकर करें। जिस Subject में आपको Interest हो आप उसी को Select करें। नहीं तो आगे आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा।
Subject का वैसे तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है मगर कुछ ऐसी Fields हैं जहां पर आपका Subject काफी ज्यादा Matter करता है।
जैसे अगर आप Doctor बनना चाहते हैं तो उसके लिए ज़रूरी है कि आपके पास 12th में Biology subject हो।
अगर आपके पास Biology नहीं होगा तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वरना हाल यही होता है कि खाने का मन होगा आपका गुलाब जामुन और आप खा रहे होंगे रसगुल्ले।
पढ़ने का ये मतलब तो नहीं है कि जो मिल जाए पढ़ाई करो। जिसमें आपकी रुचि हो जिसमें आपका मन लगता हो आपको वही पढ़ना चाहिए।
ये तो बात थी Subject selection की। चलिए अब Subject selection भी हो गया। उस Subject से 12th भी हो गई।
अब उसके बाद आपको क्या करना है? कई बार बच्चे यहीं आकर सिर पकड़कर बैठ जाते हैं। जैसे कई लोगों का मानना है कि वो Biology के बाद आप MBBS ही कर सकते हैं। या फिर Commerce लेने के बाद वो सिर्फ CA ही बन सकते हैं।
दोस्तों तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हर Field में आज तमाम तरह की Job opportunities मौजूद हैं। बस ज़रूरत है तो सही जानकारी की।
आज इस Article में हम आपके लिए इसी तरह की कुछ जानकारी लेकर के आए हैं। ये Article उन लोगों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होने वाला है जिन लोगों ने 12th में Biology को अपने Subject के तौर पर चुना गया।
आज हम आप सबको बताएंगे कि अगर आप 12th में Biology लेते हैं तो उसके बाद आपके पास क्या क्या करियर Options मौजूद होते हैं।
अक्सर करियर चुनने को लेकर Budget बीच मे रोड़ा बन जाता है। MBBS भी कुछ इसी तरह का करियर Option है। MBBS की Fees तो आप सभी को पता ही होगी।
ऐसे में ज़रूरी नहीं है कि 12th के आबाद आप MBBS ही करें। आपके पास और भी बेहतरीन करियर Options हैं।
चलिए फिर हम आपको बताते हैं कि आप क्या कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें…
- 12th के बाद साइंस के 7 बेहतरीन करियर ऑप्शन
-
मेडिकल में बनाना चाहते हैं करियर, तो 12वीं के बाद ये हैं शानदार विकल्प
1. MBBS (Bachelor of medicine, bachelor of surgery)
Table of Contents
इस कोर्स के बारे में बताने की ज़रूरत भला किसको होगी। Medical students के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय यही कोर्स है।
12th में जो भी Biology लेता है वो यही सपना देखकर Bio लेता है ताकि वो आगे चलकर MBBS में एडमिशन ले सके।
इसके बाद डॉक्टर बन सके। लेकिन इसमें एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है। ये किसी UPSC परीक्षा से कम नहीं है।
इसमें पहले आपको Entrance exam पास करना होता है। ऐसा नहीं है कि बस Entrance को पास कर लेने से आपका एडमिशन हो जाता है।
इसमें आपको High score भी करना होता है। फिर जिस हिसाब से आपकी Ranking होती है उसी को देखते हुए ही आपको College मिलता है।
अगर आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पहले आपको 12th में भी अच्छा Score करना पड़ेगा।
12th और Entrance दोनों में ही आपको High score रखना होता है। तब कहीं जाकर आपको एक बेहतरीन College मिल पाता है।
इसके लिए आपको जी तोड़ मेहनत करनी होगी। नहीं तो आप भी आने वाले कुछ सालों में उन्हीं लाखों Students में शामिल होंगे जो बाद में MBBS छोड़कर किसी और परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं और कहते हैं कि MBBS हमारे बस की बात नहीं है।
इसीलिए हारने की जगह चीज़ों से लड़ना सीखिए। आज के समय मे नामुमकिन जैसी कोई चीज़ है ही नहीं। ताबड़तोड़ मेहनत करिए फिर देखिए आपको कैसे अच्छा College नहीं मिलता है।
जब आपका एडमिशन MBBS के लिए हो जाता है, उसके बाद आपको 5 साल का Degree कोर्स करना होता है।
इसी के साथ ही आपको Last year में कोई भी Specialisation भी लेनी होती है। ये 5 साल के कोर्स में आप सभी को 1 साल की Internship भी करनी रहती है।
Last year आपको जो Specialization करना होता उसमें ये चीजें शामिल हैं-
◆ Dermatologist
◆ Orthopedics
◆ Cardiologist
◆ Neurologist
◆ Gastroenterologist
◆ Anesthesia Specialist
◆ Medicine
◆ Child specialist
MBBS कोर्स को करवाने वाले India के Top colleges कौन से है?
दोस्तों India में जो Top College आपको MBBS करवाते हैं वो निम्न हैं-
◆ AIIMS
◆ Every state government colleges
◆ Private colleges
वैसे तो इस कोर्स की ही Fees बहुत ज्यादा है। उस पर से अगर आप किसी Private college में MBBS करने के लिए एडमिशन लेते हैं तो Fees दोगुनी हो जाती है। इसीलिए मेहनत करिए और AIIMS में एडमिशन लीजिए।
2. Ayurveda
जैसे जैसे बीमारियां बढ़ती जा रही है वैसे ही वैसे बीमारियों के इलाज के लिए Ayurveda की मांग भी बढ़ती जा रही है।
पहले जो लोग Allopathy के पीछे भागते थे, आज वही लोग Ayurveda का उपचार ले रहे हैं।
दरअसल होता क्या है कि आप अंग्रेजी दवाएं खाकर एक बीमारी से तो राहत पा जाते हैं मगर दूसरी बीमारी कब आपके शरीर मे जगह बना लेती है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा पाते हैं।
आज बहुत सारे ऐसे रोग हैं जिनका इलाज Allopathy में नहीं है मगर Ayurveda में है। साथ ही साथ ये आपकी हर बीमारी को जड़ से ठीक करने का दावा भी करता है।
अगर आप 12th में Biology लेते हैं तो आपके पास एक Option ayurveda का भी सामने आ जाता है।
आज Chemical के इस जमाने मे हर कोई Natural चीज़ो के पीछे भाग रहा है क्योंकि सबको पता है कि ये Chemicals हमारे लिए कितने Harmful हैं। इसीलिए Ayurveda का Scope धीरे धीरव बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे में आप इस Field में अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप Ayurveda में अपना करियर Built up करना चाहते हैं तो आपको BAMS कोर्स को करना पड़ेगा।
इसके बाद आप एक Ayurvedic डॉक्टर बन जाएंगे। इस कोर्स को करने के आपको बहुत सारे लाभ मिलेंगे क्योंकि आजकल हर व्यक्ति Allopathy से ज्यादा Ayurvedic में अपना भरोसा दिखा रहा है।
साथ ही इस Medical treatment के कोई भी Side effects नहीं होते हैं। ये India के साथ साथ विदेशों में भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।
BAMS एक Graduation कोर्स होता है जो कि बाकी Graduation कोर्सेज की तरह ही 3 साल का होता है।
अगर आप इसमें Specialization करते हैं तो ये भी 4 से 5 साल का हो जाता है। इसमें आप जो भी पढ़ते हैं वो सब Practical knowledge पर आधारित होता है।
बहुत से लोग जिन्होंने ये कोर्स किया है आज लाखों रुपये कमा कर रहे हैं। इसके बाद सबसे बेहतरीन Option ये होता है कि आप अपना खुद का एक Clinic open कर सकते हैं।
आइये अब जानते हैं कि India के Top BAMS कोर्स को कराने वाले College कौन से है।
Ayurveda कोर्स को कराने वाले India के Top colleges कौन से है?
India के Top colleges जो Ayurveda कोर्स Offer करते हैं वो निम्न हैं-
◆ Patanjali ayurveda college, Haridwar
◆ IMS BHU, Benaras
◆ Tilak ayurveda mahavidyalaya, Pune
3. BHMS (Bachelor of homeopathic medicine and surgery)
दोस्तों ये कोर्स Homeopathy से जुड़ा हुआ है। इसमें भी एक बेहतरीन करियर Built up करने के ढेर सारे Options मौजूद हैं।
जिस तरह से Ayurveda का Scope बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी तरह से अब लोग Homeopathy की तरफ भी भाग रहे हैं।
माना कि ये Medical science थोड़ा धीरे धीरे असर करना शुरू करती है मगर इनकी एक बेहतरीन बात ये भी है कि इनसे किसी भी प्रकार का कोई Side effect नहीं होता है।
अगर आप BHMS कोर्स कर लेते हैं तो फिर आल चाहें तो अपना खुद का कोई Homeopathic clinic open कर सकते हैं।
आपको बस लगता ही होगा कि Homeopathy में भला कितनी कमाई होती होगी मगर दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है।
इसमें भी कुछ कम कमाई नहीं होती है। आजकल अगर किसी Homeopathy डॉक्टर की एक Average salary की बात करें तो करीब 40 से 45 हज़ार रुपये महीना वो कमा ही लेता है।
किसी किसी डॉक्टर की Salary तो 2 लाख तक पहुंच जाती है। इसीलिए आप 12th में Biology लेने के बाद BHMS के लिए भी Apply कर सकते हैं।
इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको एक Exam clear करना होता है जिसे CET (Common entrance test) के नाम से जाना जाता है।
इन College में जो कोर्स की Fees होती है वो बहुत ही कम होती है इसीलिए अगर आपके State में BHMS offer करने वाले College हैं तो आप CET के लिए ज़रूर Apply करें।
इस कोर्स की एक खास बात ये है कि हर कोई इस कोर्स को करना नहीं चाहता है। हर कोई MBBS के पीछे दौड़ रहा है।
ऐसे में इस पर बहुत कम ही लोगों का ध्यान होता है। आप इसी चीज़ का फायदा उठा सकते हैं और BHMS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इसके लिए भी आपको NEET qualify करना होता है फिर MBBS की तरह ही 5 साल का Degree कोर्स करना होता है।
अगर आप चाहें तो कोई भी Specialisation भी कर सकते हैं। इसके बाद आप एक Homeopathy डॉक्टर बन जाते हैं। फिर आप चाहें तो किसी Experienced डॉक्टर के Under में रहकर काम करें नहीं तो अगर आप चाहें तो अपना खुद का एक Homeo clinic open कर लें।
एक ज़रूरी बात ये भी है दोस्तों कि कोई भी Homeopathy का डॉक्टर Surgery नहीं कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें License नहीं मिला होता है। चलिए अब एक नज़र College पर भी डाल लेते हैं।
BHMS कोर्स को करवाने वाले India के Top colleges कौन से है?
◆ National institute of homeopathy, Kolkata
◆ Lokmanya homeopathy medical college, Pune
◆ Bharati Vidyapeeth Deemed University, Pune
◆ Chandola Homeopathic Medical College, Rudrapur
◆ G, Medical College, Bangalore
4. B. Pharma (Pharmacy)
अब आप सोचेंगे कि हम आपको ये क्यों बता रहे हैं? क्योंकि आपकी नज़रों में भी Pharma की वही Value है जो बाकी लोगों की नज़रों में है|
दोस्तों यकीन मानिए कि अगर Pharma या Pharmacy न हो तो शायद हमारी बीमारी ही कभी ठीक ही न हो।
जो भी आपको दवाई देने का काम करते हैं वो सब Pharmacy का कोर्स ही किये रहते हैं। बहुत से ऐसे लोग आपके सामने मौजूद होंगे जिन्होंने कोई Pharmacy का कोर्स नहीं किया है मगर फिर भी उन्हें लगभग हर दवाई की जानकारी होती है।
ऐसे लोगों को ही इस तरह का कोर्स करना चाहिए। Pharmacy कोर्स उन्हीं लोगों के लिए बना है जिन्हें दवाओं के बारे में जानकारी होती है। अगर थोड़ा सा भी आपको इसमें Interest है तो आप निःसन्देह इस कोर्स को कर सकते हैं।
इस तरह के कोर्स के लिए आपको सबसे पहले Degree लेनी होगी। आप इसमें Bachelors in pharmacy कर सकते हैं।
इसके बाद अगर आप चाहें तो इसी में Masters भी कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास Job के बहुत ही सुनहरे मौके होते हैं।
Pharma कोर्स कर लेने के बाद आपको फार्मास्युटिकल कंपनी में आराम से Job मिल सकती है।
अगर आप इसमें Higher studies कर लेते हैं तो आपको Lecturer research medicine में भी आराम से Job मिल सकती है। इसके बाद आप चाहें तो सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कई Exam qualify करने होते हैं।
आप अगर B Pharma और Integrated कोर्स करते हैं तो आपको लगभग 5 साल लग जाएगा इस कोर्स को पूरा करने मे। फिर तो आप कहीं भी Job कर सकते हैं। चाहें तो आप अपना खुद का एक Medical store open कर सकते हैं।
दोस्तों Pharmacy तो हर Hospital में होती ही है, आप किसी भी Hospital में Pharmacy department में Job के लिए Apply कर सकते हैं।
बड़े बड़े Hospitals में Pharmacy department में ढेर सारी Post होती है। तो ये कोर्स आपके लिए बेहतर Opportunity ला सकता है। इससे आप महीने का 70 से 80 हज़ार रुपये आराम से कमा सकते हैं
B pharma offer करवाने वाले India के Top colleges कौन से है?
दोस्तों वैसे तो सभी Medical colleges अब इस कोर्स को Offer करने लगे हैं मगर कुछ बेहतरीन Colleges हैं जो कि निम्न हैं-
◆ Madras medical college
◆ Madurai medical college
◆ All state medical college
◆ Government TD medical college
◆ College of Pharmaceutical Science, Medical College
5. BDS (Bachelor of dental surgery)
इस कोर्स की मांग भी अब बढ़ती ही जा रही है। ये दांत से Related कोर्स होता है। इसको करने के बाद आप Dentist बन सकते हैं।
इस कोर्स की Duration भी MBBS कोर्स की तरह ही 5 साल की होती है। इसकी खास बात ये होती है कि इसमें आपको थोड़ा Free time भी मिल जाता है|
वरना जो MBBS डॉक्टर होता है उसके पास तो ठीक से खाने पीने की भी फुर्सत नहीं होती है मगर एक Dentist के पास काम करने के बाद थोड़ा सा वक़्त भी बच जाता है।
इसीलिए 12th के बाद आप चाहें तो इसके लिए भी Apply कर सकते हैं। ये भी आपके लिए एक बेहतर करियर Option साबित हो सकता है।
आजकल Dentist की मांग बढ़ गयी है। क्योंकि लोगों का खान पान खराब हो गया है। लोगों को जो भी उल्टा सीधा मिलता जाता है वो उसे खाते जाते हैं। ऐसे में उनका पेट तो खराब होता ही है साथ ही साथ दांत और मुंह में भी समस्या आ जाती है।
कई बार हम ऐसी चीजों को दांत से तोड़ने की कोशिश करते हैं जो हम खुद हाथ से नहीं तोड़ पाते हैं। ऐसे में हमारे मुंह का खराब होना लाजमी है।
यही हमारी Body का सबसे ज्यादा Sensitive part होता है। इसीलिए इसको हर कोई जल्द से जल्द ठीक करना चाहता है।
यही कारण है कि आज हर Hospital में Dentist को अलग से जगह दी जाती है।
इस Field में अब Competition थोड़ा सा ज्यादा हो गया है। इसीलिए शुरुआत में आपको थोड़ी सी समस्या उठानी पड़ सकती है। मगर जैसे जैसे आपका Experience इस क्षेत्र में बढ़ता जाएगा वैसे ही वैसे आपका काम बोलने लगेगा।
हर कोई अपना दांत और मुंह उन्हीं डॉक्टर को दिखाना चाहता है जो डॉक्टर जानकर हो और जिसके पास अच्छा खासा Experience हो।
आप अगर BDS का कोर्स करते हैं तो आपको एक बेहतरीन Salary मिलने लगती है। इस कोर्स को करने के बाद आप डेढ़ लाख रुपये महीने का भी कमा सकते हैं।
BDS कोर्स को करवाने वाले India के Top college कौन से हैं?
दोस्तों नीचे हम आपको कुछ College के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप BDS का कोर्स कर सकते हैं।
◆ Manipal college of dental science
◆ Institute of dentists, Delhi
◆ All national medical colleges
◆ All state medical colleges
◆ Institute of medical science, BHU
◆ Maulana azad institute of dental science
◆ Nair hospital dental college
◆ Christian dental college and hospital
6. Bsc (Bachelor of science)
अगर आप 12th Biology से करते हैं तो उसके बाद आप चाहें तो Bio की किसी भी Sub branch से Bsc कर सकते हैं।
ये कोर्स बहुत ही बेहतरीन है। इसकी Fees भी ज्यादा नहीं है और इसको करने के बाद आपके पास बहुत सारे बेहतरीन करियर Option मौजूद रहते हैं।
अगर आपने 12th में Biology के साथ Maths भी लिया है तो आप जिससे चाहें उस Subject से Bsc कर सकते हैं मगर अगर आपने 12th में Maths नहीं लिया हुआ है तो फिर आप Maths से Bsc नहीं कर सकते हैं।
जब आप Bsc कर लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने बहुत सारी करियर Opportunities आ जाती है।
आप चाहें तो इस कोर्स को करने के बाद Higher studies के लिए भी जा सकते हैं। इसके बाद आप Research कर सकते हैं।
अगर आपने Biology लिया है तो जाहिर सी बात है कि Physics और Chemistry भी आपका Subject रहा ही होगा।
ऐसे में आप आगे चलकर Scientist भी बन सकते हैं। इसके अलावा भी आपके पास ढेर सारे Job के Options रहते हैं जैसे Teacher बन सकते हैं या फिर Professor बन सकते हैं।
Bsc दोस्तों 3 साल का कोर्स होता है इसके बाद अगर आप Masters करते हैं तो वो 2 साल का कोर्स होता है। फिर आप किसी भी Field में Job के लिए Apply कर सकते हैं।
Bsc करने के लिए India के Top colleges कौन से है?
दोस्तों ये कुछ College हैं जो India में Top colleges में गिने जाते हैं-
◆ Delhi university, Delhi
◆ MIT, Pune
◆ Chandigarh university, Chandigarh
7. Veterinary science
इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है इसीलिए ज्यादातर लोग इसको नहीं करते हैं।
दोस्तों अगर आपका कुत्ता या बिल्ली बीमार हो जाता है तो आप उसको कौन से डॉक्टर के पास लेकर के जाते हैं? आप उसे जानवर के डॉक्टर के पास ही लेकर जाते हैं न? इंसानों के डॉक्टर के पास तो नहीं लेकर जाते हैं।
बस दोस्तों जो जानवरों के डॉक्टर होते हैं न वो Veterinary science ही पढ़े हुए होते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप आराम से Veterinary डॉक्टर बन सकते हैं। इसकी तो मांग भी काफी ज्यादा है।
आजकल लोग Pets को बड़े शौक से पालते हैं। ऐसे में उनकी देखरेख के लिए कोई तो चाहिए ही न।
जब वो बीमार हो जाए तो उन्हें भी तो डॉक्टर की ज़रूरत होती है। इस तरह के कोर्स को करने के लिए आपको तो और ज्यादा समझदार होना पड़ता है क्योंकि जानवर बेचारे बोल तो पाते नहीं है।
आपको बस उनकी Activities से समझना होता है कि आखिर उन्हें क्या समस्या हुई है।
अगर बात करें इस कोर्स की तो ये कोर्स ज्यादा Hard नहीं है। इसमें आपको Limited syllabus ही दिया रहता है।
इस कोर्स में Rush काफी कम है। इसीलिए अगर आप ये कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आपके सरकारी नौकरी मिलने के Chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
इसको करने के बाद आप अगर चाहें तो खुद का Pet care clinic खोल सकते हैं नहीं तो फिर आप किसी भी Experienced डॉक्टर की देखरेख में काम कर सकते हैं।
Veterinary डॉक्टर्स की जो Salary होती है वो काफी बेहतरीन होती है। आप इस कोर्स को करने के बाद 3 लाख रुपये महीना भी कमा सकते हैं।
इसीलिए 12th में Biology लेने के बाद ये भी आपके लिए बेहतर करियर Option बनकर सामने रहता है।
Veterinary कोर्स को Offer करने वाले India के Top colleges कौन से है?
दोस्तों निम्न Colleges हैं जो इस कोर्स को Offer करते हैं-
◆ NVC, Nagpur
◆ NDRI, Karnal
◆ OUAT, Bhuneshwar
दोस्तों तो ये थे कुछ Course जिन्हें आप 12th में Biology लेने के बाद कर सकते हैं। ज़रूरी नहीं है कि आप MBBS ही करें।
बहुत सारे कोर्स बाहर मौजूद हैं जिन्हें आप करके अपना अच्छा करियर Built up कर सकते हैं।
आज के कोरोना के समय मे डॉक्टर की मांग कितनी ज्यादा बढ़ गयी है ये तो आप सभी जानते हैं। ऐसे में कोई भी Medical कोर्स आज पीछे नहीं रहा है।
आप किसी भी कोर्स के लिए Apply कर सकते हैं और एक बेहतर करियर बना सकते है। साथ ही आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
Related Posts :
- Education loan क्या होता है तथा इस Loan को कैसे प्राप्त करें?
- Digital Marketing में करियर कैसे बनाएं?