हेल्थ इन्शुरन्स आजकल की जिंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आपको नहीं पता अचानक आपके इलाज के लिए कितने पैसों की जरुरत आपको पड़ जाये। आज हम जानेंगें Top 5 Best Health Insurance Plan (In Hindi)।
अगर हम बात यहाँ एक हेल्थ इन्शुरन्स की कर रहे हैं तो हेल्थ इन्शुरन्स का होना बेहद जरूरी हैं क्योंकि यह आपको तथा आपके परिवार को वक़्त पर सुरक्षा प्रदान करता है।
आजकल Health Insurance करवाना बेहद ही आसान हो गया हैं जिससे आप प्रतिमाह कुछ रूपये प्रीमियम के रूप में देकर एक बहुत ही बड़ी cover वाली पॉलिसी आसानी से करवा सकते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा कुछ बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स के बारे में जानेंगे जिससे आपको पॉलिसी लेते वक़्त ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी देखें –
Top 5 Best Health Insurance Plan In Hindi
Table of Contents
सभी फैमिली को एक Best Health Insurance लेना चाहिये क्योंकि सेविंग के पैसे से गंभीर बीमारी का इलाज होना संभव नहीं है।
आगे पढ़िए पांच सबसे बेहतरीन हेल्थ इन्शुरन्स के बारे में –
HDFC Ergo Health Suraksha Gold Regain
अगर हम बात बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स की कर रहे हैं तो HDFC Company की इसमें बहुत ही बड़ी भूमिका रही हैं।
इसमें आप 75 लाख तक का cover ले सकते हैं।
इस प्लान की खासियत यह हैं की यह प्लान आपके और आपके परिवार के साथ–साथ आपके नव जात शिशु के लिए भी एक अच्छा प्लान हैं।
इस पॉलिसी की विशेषताएँ तथा फायदे –
- इस पॉलिसी के अंतर्गत Pre-Hospitalization की facilities आपको दी जाएगी जोकि hospitalization के 60 days पहले दी जाएगी।
- Post-Hospitalization की अगर बात करे तो discharge के बाद 180 days का cover आपको दिया जाता हैं।
- Emergency Ambulance की सुविधा भी इस प्लान के अंदर cover की गयी हैं।
- Organ Donor से सम्बंधित इलाज जैसे की organ transplant के खर्चे भी इस प्लान के अंदर cover किये जाते हैं।
- एक साल के अंदर कोई भी claim न करने पर 5% तक का cumulative bonus मिलता हैं जोकि बढ़कर 50% तक हो सकता हैं।
Claim Ratio – 62%
Active Assure Diamond Plan
Active Assure Diamond Plan एक बहुत ही बेहतरीन और बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स प्लान हैं जोकि Aditya Birla health Insurance Company द्वारा offer की गयी हैं।
इस पॉलिसी की खासियत यह हैं की यह एक बहुत बड़ा Sum Assured cover करता जोकि 2 crores तक का हो सकता हैं।
इस पॉलिसी की विशेषताएँ तथा फायदे –
- इस पॉलिसी की अगर बात करे तो In-Hospitalization facilities आपको मिलती हैं जिसमें अगर आप 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हॉस्पिटल में हैं तो वहाँ का सारा खर्च जैसे room rent, doctor consultancy fee, operation theatre, medicines आदि आपको दिया जायेगा।
- Pre-Hospitalization के दौरान 30 days तथा Post-Hospitalization के दौरान 60 days का cover आपको मिल पता हैं।
- Domiciliary Hospitalization की facilities यानि की अगर बीमाकृत हॉस्पिटल जाने में सक्षम नहीं हैं तो हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं आपको घर पर ही दी जाएँगी।
- इसमें Road Ambulance cover, Organ Donor Expenses, AYUSH Treatment Cover आदि सुविधाएं भी दी जाएँगी।
Claim Ratio -59%
Star Family Health Optima Plan
अगर आप अपने फॅमिली के लिए एक बेस्ट अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स देख रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए हैं जोकि एक ही पॉलिसी में पूरी फॅमिली का sum insured 25 Lakh तक cover कर सकती हैं।
इस पॉलिसी की विशेषताएँ तथा फायदे –
- इस पॉलिसी में आपको Room Rent Facility, Organ Donor Expenses, Ambulance Cover, New Born Baby Cover जैसी facilities दी जाती हैं।
- Free Claim के तौर पर Sum Insured के ऊपर 25% तक का Bonus दिया जाता हैं जोकि बाकि के सालो में 10% कर दिया जाता हैं।
- AYUSH Treatment के दौरान ज्यादा से ज्यादा 20 हज़ार हज़ार का cover मिलता हैं।
- Second Medical Opinion यानि की Critical illness होने पर उसमें होने वाले खर्चे भी इस पॉलिसी के तहत cover की जाती हैं।
Claim Ratio – 63%
Royal Sundaram Lifeline Supreme plan
Life Supreme Plan इस पॉलिसी के अंदर आप individual तथा family प्लान दोनों ले सकते हैं जोकि बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स में से एक हैं।
Coverage की अगर बात करे तो 50 Lakh तक का प्लान Royal Sundaram Lifeline Supreme Company आपको दे सकती हैं।
इस पॉलिसी की विशेषताएँ तथा फायदे –
- इस पॉलिसी में Daycare Treatment, Ambulance Cover, Free Health Check Up, New born Cover जैसी facilities दी जाती हैं।
- Worldwide Emergency Benefits आपको सिर्फ इस पॉलिसी में ही देखने को मिलेगी।
- पहला साल claim न करने पर 20% तक का Bonus दिया जाता हैं जोकि 100% भी हो सकता हैं।
- इस पॉलिसी में Maternity Benefits की सारी सुविधाएं दी जाती हैं।
Claim Ratio – 63%
Max Bupa Health Companion Individual Plan
Max Bupa हेल्थ इन्शुरन्स की बात करे तो यह 1 crore तक का प्लान cover करता हैं।
इस Max Bupa Health Companion Plan इस में आपको कई सारी facilities मिल जाएगी और यह बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स में से एक हैं।
इस पॉलिसी की विशेषताएँ तथा फायदे –
- Pre-Hospitalization के दौरान 30 Days की facilities तथा Post-Hospitalization के दौरान 60 Days की facilities दी जाएगी।
- ICU Cost Cover, Living Organ Donor Transplant, Emergency Hospitalization की facilities भी इस पॉलिसी में मिल जाती हैं।
- Domiciliary Hospitalization का खर्चा भी इन्शुरन्स कंपनी इस प्लान के अंतर्गत देती हैं।
Claim Ratio – 54%
तो हमने इस आर्टिकल में टॉप बेस्ट 5 बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स के बारे में जाना जिससे आप भी खुद के लिए या फिर अपनी फॅमिली के लिए बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी ले सकेंगे।
सम्बंधित लेख :
View Comments (1)
Nice Article