Aadhaar CardAxix BankBankingonline banking

Axix Bank मे नेटबैंकिंग लॉगिन कैसे बनाये और ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे लिंक करें





जैसाकि आपको तो पता ही है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट Axix Bank में है, और आपने अभी तक आपने आधार कार्ड नहीं अपडेट करवाया है, तो आप इस पोस्ट पे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपना अपने Axix Bank account मे आधार कार्ड कैसे लिंक कर सकते है।

दोस्तों आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने ले लिए आपका आपके बैंक का इंटरनेट बैंकिंग का लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है। वैसे तो प्राइवेट बैंक में जब आप कोई अकाउंट में ओपन करते है, तो आपको बैंक खुद को ऑनलाइन बैंकिंग के लिए गाइड करता है। लेकिन फिर भी अगर आपने अभी तक अपना ऑनलाइन लॉगिन नहीं बनाया है, तो पहले मैं आपको बताऊंगा की Axix Bank में नेटबैंकिंग कैसे यूज करते है।

Axix Bank पर्सनल अकाउंट का नेटबैंकिंग का लॉगिन कैसे बनाये





सबसे पहले आप Axix Bank के वेबसाइट पे जाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब ऊपर दिए गए लॉगिन पे माऊस को ले जाये।

इसके बाद Personal के सामने Login और Register दिया गया है। आप को Register चुनना है।

आपके सामने अब लॉगिन आईडी डालनी है जोकि आपका कस्टमर आईडी (Cusomer ID ) है।

Axix Bank

ये कस्टमर आईडी आपके चेक बुक और बैंक द्वारा मिले लेटर में लिखा होता है।

ये कस्टमर आईडी 9 नंबर्स का हो सकता है।

इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी है।

इस तरह से 4 स्टेप में आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड बन जाता है। जिससे आप लॉगिन कर सकते है।

चलिए अब मान लेते है की अब आपने अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना लिया है।

अब मैं आपको बताता हु की अपना आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे लिंक करें।



Axix Bank account में आधार कार्ड लिंक करें





सबसे पहले आप अपने Axix Bank पे जाये और लॉगिन पे क्लिक करें।

Axix Bank

अब यहाँ पे अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पे क्लिक करें।

लॉगिन होने के बाद आपको Services पे माउस ले जाना है।

अब नीचे दिए गए ऑप्शन में से Other services पे माउस को ले जाये और Link your Aadhar पे क्लिक करे।

Axix Bank account मे आधार कार्ड लिंक करें

यहाँ पे आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करके Proceed पे क्लिक करना है।

Axix Bank account मे आधार कार्ड लिंक करें

अब आप अपना आधार कार्ड नंबर लिंक कर सकते है।

मोबाइल से Axix Bank accoumt में आधार कार्ड लिंक करें





सबसे पहले आप Google Play Store पे जाके Axix Bank का App इनस्टॉल कर लें।

अब आप इस App को ओपन कर ले और अपना ID, Password दर्ज करके लॉगिन कर लें।

लॉगिन करने के बाद आपको लेफ्ट कार्नर पे दिए गए तीन लाइन पे क्लिक करें।

 

इसके बाद नीचे जाके Insta Services ऑप्शन पे क्लिक करें।

Axix Bank account मे आधार कार्ड लिंक करें

अब आपके सामने डिटेल्स अपडेट करने के ऑप्शन ओपन हो जायेंगे यहाँ से आप Update Aadhaar पे क्लिक करें।

Axix Bank account मे आधार कार्ड लिंक करें
यहाँ पे आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके नीचे UPDATE पे क्लिक करना है।

Axix Bank account मे आधार कार्ड लिंक करें

अगर आपको अपना नेटबैंकिंग लॉगिन बनाने में या फिर अपना आधार कार्ड लिंक करने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है , तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Related Posts:



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Banking

ऑनलाइन रेकरिंग डिपॉजिट ( RD ) कैसे खोलें?

किसी की भी Life में Savings का बहुत महत्व है।…
Read more
Aadhaar CardICICI Bank

अपने ICICI Bank में ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें

मैंने अपने पिछले आर्टिकल में आपको…
Read more
Aadhaar Card

नकली तो नहीं है आधार कार्ड ऐसे करे चेक - ओरिजिनल या डुप्लीकेट

The Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने लगभग 81 लाख आधार…
Read more

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!