दोस्तों आपने एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा। क्या आप जानते है कि एनिमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स क्या है और ये कोर्स कहा से करते है और कोर्स से आपके करियर में क्या फायदा होगा। एनिमेशन और मल्टीमीडिया में डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी आज हम जानेंगे।
दोस्तों जैसाकि आपने बहुत सी बॉलीवुड और हॉलिवुड की मूवी में या कार्टून्स में एनीमेशन का इफ़ेक्ट देखा ही होगा।
आजकल तो लगभग हर मूवीज में एनीमेशन इफ़ेक्ट दिख जाता है।
इसीलिए अगर आप एनीमेशन कोर्स कर लेते है, तो आपके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने के लिए बेहतर अवसर मिल सकता है।
दोस्तों इससे पहले के कुछ आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि :
- ⇒ इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी
- ⇒ होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी
- ⇒ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स फीस, इंस्टिट्यूट,और जॉब अवसर
- ⇒ इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा की पूरी जानकारी
- ⇒ वेबसाइट डिजाइनिंग में डिप्लोमा की पूरी जानकारी
एनिमेशन और मल्टीमीडिया क्या है ?
Table of Contents
एनिमेशन और मल्टीमीडिया एक ऐसी कला है, जो सिर्फ तस्वीरों को एक फ़िल्म के रूप में प्रदर्शित करती हैं।
सरल शब्दों में कहा जाए, तो टीवी पर दिखाई जाने वाले कार्टून्स चित्र के रूप में तैयार किए जाते है और उन्हें विडीयो में, चलती हुई फ़िल्म की तरह दिखाने की कला को एनिमेशन कहते है।
तस्वीरों और चित्रों को जिंदा बनाने की कला है, एनिमेशन (Animation) ग्राफिक्स(Graphics), साउंड(Sound), एनिमेशन जैसे मल्टीमीडिया टेक्स्ट (Multimedia Text), कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ तैयार किए जाते है।
एनिमेशन और मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स:
(Animation and Multimedia diploma course) :
एनिमेशन और मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स विभिन्न स्तर पर उपलब्ध है। जैसे कि सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate course), अंडर ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स (Undergraduate Diploma Course), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स (Post Graduate Diploma Course)।
इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है।
एनिमेशन और मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्राम का उपयोग करने और इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन मटेरियल (Interactive Presentation Materials) बनाने के लिए प्रशिक्षित करता है।
एडोब (Adobe) जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से छात्र को फोटोशॉप (Photoshop), फ्लैश (Flash), इल्लुस्ट्रेटर (Illustrator) जैसी कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।
डिजिटल मल्टीमीडिया का उद्देश्य, विभिन्न स्रोतों का उपयोग करके यूज़र्स तक उचित जानकारी पहुंचाना होता है।
कोर्स में सिखाए जाने वाले विषयों की सूची (list):
1. कोरल ड्रा (Coral Draw)
2. कंप्यूटर बेसिक एंड विंडोज (Computer Basics and Windows)
3. पॉवर पॉइंट (PowerPoint)
4. एडोब इल्लुस्ट्रेटर (Adobe Illustrator)
5. मैक्रोमीडिया फ़्लैश (Macromedia Flash)
6. मैक्रोमीडिया डिरेक्टर (Macromedia Director)
7. साउंड फोर्ज (Sound Forge)
8. ऑडियो विडीयो मिक्सिंग (Audio-Video Mixing)
9. 3D मॉडलिंग (3D Modelling)
10. टेक्चरिंग एंड एनिमेशन (Texturing and Animation)
11. रिगिंग एंड एनिमेशन (Rigging And Animation)
एनिमेशन और मल्टीमीडिया में स्कोप :
2015 तक भारत में एनिमेशन बिज़नेस की काफी वृद्धि हुई है।
2015 तक भारत में 300 से भी ज्यादा एनिमेशन स्टूडियो, जहाँ पर 15000 से भी ज्यादा एनिमेशन प्रॉफेशनल्स कार्यरत है।
2014 की तुलना में एक सर्वेक्षण के अनुसार VFX की कीमत 22% बढ़ चुकी है, साथ ही एनिमेशन प्रोडक्टस की कीमत 9% बढ़ चुकी है।
एंटरटेनमेंट के क्षेत्र (Entertainment Industry) में एनिमेशन प्रॉफेशनल्स की मांग हर दिन बढ़ रही है।
कोर्स की पात्रता (Eligibility) :
एनिमेशन और मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स करने के लिए छात्र को 10वी या 12वी, 50% गुणों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
साथ ही कुछ इंस्टिट्यूट्स में छात्र को इंस्टिट्यूट के नियमों अनुसार प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना अनिवार्य है।
कुछ इंस्टिट्यूट्स में परीक्षा के बाद छात्र को पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए भी बुलाया जाता है। पर्सनल इंटरव्यू में छात्र के प्रदर्शन (Impression) को काफी महत्व दिया जाता है।
कुछ इंस्टिट्यूट्स में छात्र के प्रवेश परीक्षा के गुणों तथा 10वी या 12वी के गुणों को भी महत्व दिया जाता है।
कुछ इंस्टिट्यूट्स में आवश्यक प्रवेश परीक्षाओं के नाम निम्नलिखित किए गए है।
कोर्स के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)
1. अरेना एनिमेशन एंटरंस एग्जाम (Arena Animation Academy Entrance Exam)
2. पिकासो एनिमेशन कॉलेज एंटरंस एग्जाम (Picasso Animation College Entrance Exam)
3. मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स एंटरंस एग्जाम (Mudra Institute of Communications Entrance Exam)
4. एक्सील एनिमेशन अकादमी एंटरंस एग्जाम (Accel Animation Academy Entrance Exam)
5. एफ एक्स स्कूल ऑफ एनिमेशन एंटरंस एग्जाम (FX School of Animation Entrance Exam)
6. नेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन एनिमेशन एंटरंस एग्जाम (National School of Design Animation Entrance Exam)
कोर्स के बाद किन कंपनियों में पेशेवरों (Experts or Professionals) की मांग सबसे ज्यादा होती है।
1. टूनज़ एनिमेशन इंडिया (Toonz Animation India)
2. पेंटामिडिया ग्राफ़िक्स (Pentamedia Graphics)
3. माया एंटरटेनमेंट ( Maya entertainment)
4. यू टी व्ही तूंज़ ( UTV Toonz)
5. हार्ट एंटरटेनमेंट (Heart Entertainment)
6. पदमालय टेलीफिल्म्स (Padmalay Telifilms)
7. निपुना सर्विसेस एलटीडी (Nipuna Servises LTD)
8. जादू वर्क्स (Jadoo works)
9. क्रेस्ट कम्युनिकेशन्स (Crest Communications)
10. सिल्वरटून स्टूडियो (Silvertoon studio)
कोर्स के बाद जॉब और सैलरी:
एनिमेटर (Animator) :
स्क्रीन पर दिखाई जाने वाले एनीमेटेड (Animated) चित्रों को बनाने का कार्य एनिमेटर करता है। एनिमेटर के काम में फ़िल्म, विज्ञापन, पॉप विडीयो (Pop Video), पिसी गेम (PC Game), और विभिन्न तरह के मीडिया कार्य शामिल है। एनिमेटर की एक साल की तनख्वाह करीबन 3 लाख रुपये है।
आर्ट डिरेक्टर (Art Director) :
नई कल्पनाओं के ब्रीफ़स (Briefs) को ग्राहक के सामने प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी आर्ट डिरेक्टर की होती है। आर्ट डिरेक्टर की एक साल की तनख्वाह 6 लाख रुपये होती है।
3 डी एनिमेटर (3D Animator):
3 डी एनिमेटर का कार्य होता है, मोबाइल या कंप्यूटर जैसे आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए स्पेशल इफेक्ट्स (Special Effects), विडीयो, डिजिटल एनिमेशन (Digital Animation) जैसे अन्य दृश्यों को विकसित करना।
3D एनिमेटर की एक साल की तनख्वाह करीबन 4 लाख रुपये होती है।
फ़िल्म एंड विडीयो एडिटर (Film and Video Editor):
फ़िल्म की शूटिंग के दौरान की हुई रेकॉर्डिंग में से उचित दृश्यों को रखकर, उसे आवश्यक इफेक्ट्स देकर और आकर्षक बनाकर, ब्राडकास्टिंग (Broadcasting) के लिए पात्र विडीयो बनाने का कार्य फ़िल्म या विडीयो एडिटर का होता है।
विडीयो एडिटर की एक साल की तनख्वाह करीबन 3.5 लाख रुपये होती है।
ऊपर दिए गए जॉब प्रोफाइल के साथ ही छात्र को निम्नलिखित पद पर जॉब मिल सकती है–
1. मोडेलर (Modeller)
2. बैकग्राउंड आर्टिस्ट (Background Artist)
3. लेआउट आर्टिस्ट (layout Artist)
4. स्टोरी ब्रॉड आर्टिस्ट (Story Broad Artist)
5. क्लीन अप आर्टिस्ट (Clean Up Artist)
6. करैक्टर एनिमेटर (Character Artist)
7. स्कैनर ऑपरेटर (Scanner Operator)
8. कंपोजिटर (Compositor)
9. स्पेशल इफ़ेक्ट आर्टिस्ट (Special Effect Artist)
10. डिजिटल लिंक एंड पेंट आर्टिस्ट (Digital Link and Paint Artist)
11. की फ्रेम एनिमेटर (Key Frame Animator
12. लाइटिंग आर्टिस्ट (Lighting Artist)
13. इमेज एडिटर (Image Editor)
14. रेंडरिंग आर्टिस्ट (Rendering Artist)
15. 2 डी एनिमेटर (2-D Animator)
16. टेक्सचर आर्टिस्ट (Texture Artist)
17. रिगिंग आर्टिस्ट (Rigging Artist)
18. इन बिटवीन एनिमेटर (In Between Animator)
साथ ही एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्र को करीबन 2 से 10 लाख तक, एक साल की तनख्वाह प्राप्त होती है।
कोर्स फ़ीस और इंस्टिट्यूट :
हर एक इंस्टिट्यूट में एनिमेशन और मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स की फ़ीस अलग होती है। छात्र के विषय, श्रेणी पर भी फीस निश्चित होती है।
लेकिन फिर भी अनुमान के साथ पूरे डिप्लोमा कोर्स की फ़ीस 10000 रुपयों से 10 लाख रुपयों तक हो सकती है।
निम्नलिखित इंस्टिट्यूट भारत के सबसे बेहतरीन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया डिप्लोमा कोर्स के इंस्टिट्यूट है, जिनकी कोर्स फ़ीस साथ दी गई है।
1. Pearl Academy, Delhi
Animation and Multimedia diploma course fees – 5,23,000 Rupees.
2. National Institute of design, Vijayawada
Animation and Multimedia diploma course fees – 1,85,000 Rupees.
3. Lovely professional Institute, Jalandhar
Animation and Multimedia diploma course fees – 99,000 Rupees.
4. IIFA Multimedia, Bangalore
Animation and Multimedia diploma course fees – 78,000 Rupees.
5. FAD International, Pune
Animation and Multimedia diploma course fees – 30,000 Rupees.
6. Raffles Millennium International, Bangalore
Animation and Multimedia diploma course fees – 9,13,000 Rupees.
7. Raffles Design International, Mumbai
Animation and Multimedia diploma course fees – 8,92,000 Rupees.
8. Mats University, Raipur
Animation and Multimedia diploma course fees – 18,000 Rupees.
9. Apeejay Institute of Design, Delhi
Animation and Multimedia diploma course fees – 1,72,000 Rupees.
दोस्तों आज के हिंदी पोस्ट में हमने जाना कि
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स क्या है,
- ये कोर्स कहा से करें,
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स की फीस, इंस्टिट्यूट,
- जॉब अवसर और सैलरी इत्यादि।
उम्मीद करता हु कि ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा।
अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, या कोई सुझाव हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
सम्बंधित लेख :
thanks for sharing a very helpful info.