AndroidGoogleTips and Tricks

किसी भी Android Phone का लोकेशन खोजे मिनटों में

किसी भी Android Phone का लोकेशन खोजे मिनटों में

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आप अपना फ़ोन कही पे रख के भूल जाते है या फिर कोई आपका फ़ोन चुरा लिया है। इस Time पे हमें अपने फ़ोन की लोकेशन जानना Important हो जाता है, तो आइये जानतें हैं की किसी भी Android Phone का लोकेशन खोजे मिनटों में

आप निराश न हो आपका फ़ोन मिलने का चांस अभी भी है।

दोस्तों ये Google का बहोत ही पॉप्युलर फीचर है। जिसका नाम Android Device Manager है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसकी मदद से आप अपने खोये हुए Android Phone की लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकते है।

अगर आपका फ़ोन Switched off है,  तो भी आप उस फ़ोन को रिंग कर सकते है। जिससे अगर आपका फ़ोन घर में कही खोया है तो आपको मिल जायेगा।

और अगर किसी ने आपका फ़ोन चुराया है। और वो आपके आस पास है तो भी आप उस चोर को भी पकड़ सकते है।

Android Device Manager की मदद से आप अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है , और इसमें पड़ा सारा डाटा आप मिटा सकते है।

Android Phone की लोकेशन कैसे ट्रैक करें?

लोकेशन ट्रैक के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :

  1. Google में Find My Device टाइप करें।
  2. अब आप अपना फ़ोन Google Maps में देख सकते है।

Android Phone की लोकेशन

यहाँ पे अपना Google Account लॉगिन करें और फ़ोन की लोकेशन को ट्रैक कर लें।

आप यहाँ से अपने फ़ोन पे रिंग भी कर सकते है। या फिर फ़ोन पे मैसेज भी भेज सकते है।

Android Phone की लोकेशनअगर आपका फोन घर पे कही पड़ा है और साइलेंट या बंद पड़ा है तो आपको मिल जायेगा।

या फिर अगर आपका फोन किसी अच्छे इंसान के हाथ लगा है तो भी शायद वो आपका फ़ोन वापिस कर सकता है।

और जब तक की उसपे आपका Google Account लॉगिन है, आप अपना फ़ोन की ट्रैकिंग कर सकते है।

अगर आपको लगता है की आपका फ़ोन किसी बुरे इंसान के हाथ लग गया है। और आपको वापिस नहीं मिलने वाला है, तो आप इसे पड़ा सारा डाटा मिटा दे। ताकि वो आपके किसी भी डाटा को कोई मिसयूज न कर पाए।

दो दोस्तों ये रहा की आप कैसे अपने खोये हुए Android Phone की ट्रैकिंग कर सकते है। उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

Related post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!