दोस्तों आज की तारीख में लगभग हम सभी के पास स्मार्टफोन है, और इनमे से ज्यादातर फोन Android फोन होते है।
आपने जरूर लोगो को बोलते हुए सुना होगा की मेरा फोन Android या iPhone है।
लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी जानने की कोशिश कि आखिर Android क्या है और ये इतना पॉप्युलर क्यों है।
तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं Android क्या है, इसी के बारे मे बात करूँगा।
Android क्या है ?
Table of Contents
दोस्तों Android एक Mobile Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) है, जिसको Google द्वारा Developed किया गया है।
Android को पहले Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears,और Chris White ने Android Inc नाम की एक कंपनी के अंदर 2003 में बनाया था।
Android को 2005 में Google ने खरीद लिया और इसको पूरा Develop करके ऑफिशियली 2008 के सितम्बर महीने में लॉन्च कर दिया।
दोस्तों अब तक Google ने Android के बहुत से Version निकाल चूका है।
दोस्तों आज Android अब सिर्फ आपके स्मार्टफोन और टैबलेट में ही नहीं बल्कि टीवी, कार, हाथ घड़ी में आता है।
दुनियाभर में Android मोबाइल और टैबलेट पे सबसे ज्यादा बिकने वाला Operating System बन चुका है।
इसे भी पढ़ें…
Android Version
दोस्तों जैसाकि आप जानते है की मार्किट में हमेशा नए नए Android Phone आते रहते है, जिसमे कुछ न कुछ नया फीचर होता है। ये फीचर Android version के अपडेट में आते है।
दोस्तों अब तक Google ने 16 Android Version launch कर चुका है जिनके नाम और Launch date नीचे दिए गए है।
Google Play Store क्या है ?
Google Play Store, Android द्वारा एक ऑफिसियल एप्लीकेशन स्टोर है। Google Play Store से आप किसी एप्लीकेशन को फ्री में इनस्टॉल कर सकते है या फिर आप प्रीमियम एप्लीकेशन को खरीद सकते है।
Google Play Store से आप सिर्फ एप्लीकेशन ही नहीं बल्कि बुक, मूवी, टीवी शो , गेम, म्यूजिक इत्यादि भी ऑनलाइन खरीद कर अपने Android मोबाइल में यूज कर सकते है।
दोस्तों Google Play Store आपके Google Account से कनेक्टेड होता है –
इसे भी पढ़ें…
Android इतना पॉप्युलर क्यों है ?
Android Operating System के पॉप्युलर होने का कारण :-
- दोस्तों Android हमें इतना ज्यादा वेराइटी और ऑप्शन देता है, की लोग अपनी पसंद का कोई भी डिवाइस ले सकते है।
- जैसे कि Samsung, Motorolla, HTC, Sony, Mi, Oppo, Vivo etc. जबकि अगर आप iPhone के जाते है, तो उसमे कोई भी ऑप्शन नहीं है।
- अगर आपके पास सिर्फ 5000 रुपए का भी बजट है, तो भी आप Android फोन ले सकते है।
- Android, iPhone की तुलना में काफी User friendly मतलब आप आसानी से यूज कर सकते है।
- अगर आपके फोन में कोई खराबी हो जाये तो ये कम खर्चे में रिपेयर भी हो जाता है।
- इसको आप जैसा चाहे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते है।
दोस्तों ये पोस्ट Android क्या है, और Android इतना पॉप्युलर क्यों है , आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आप के इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में मुझे जरूर लिखे।
Related posts:
View Comments (3)
bahut achcha hai short and sweet me
Thanks.
http://shivatechnical.com