दोस्तों जैसा कि हम सभी Google Chrome ब्राउज़र में extension कितना useful है। लेकिन क्या आपको पता है कि Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें?
जिससे आप extension का लाभ Google Chrome के incognito mode में भी लें सकते है।
दोस्तों जब आप कोई extension इनस्टॉल करते है, तो वो extension by default, incognito mode में ऑफ रहता है।
तो आइये जानते है कि Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें?
Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें:
(Allow Chrome extensions in incognito mode)
दोस्तों extensions को incognito mode में use करने के लिए सबसे पहले आप टॉप राइट कार्नर में दिए गए तीन डॉट पे क्लिक करें।
अब दिए गए ऑप्शन में से More tools पे क्लिक करें ।
इसके बाद Extensions पे क्लिक करें।
अब आपको जिस भी extension को incognito mode में use करना है, उस extension के details पे क्लिक करें।
यहाँ पे दोस्तों आपको Allow in incognito पे क्लिक करना है, जिससे आप इस extension को incognito mode में use कर पाएंगे।
इसी तरह पे आप किसी भी Google Chrome extensions को incognito mode में use कर सकते है।
सम्बंधित लेख :
View Comments (1)
i am glad that you shared this help ful info with us.