हाउसवाइव्स के लिए 10 पार्ट-टाइम बिज़नेस : रोजमर्रा की जिंदिगी में हाउसवाइफ का काम अपनी फॅमिली को देखना होता हैं उनका ख्याल रखना और अपने घर को संभालना।
आज के ज़माने में हाउस वाइफ इन सभी कामों को बखूबी करते हुए खुद को स्वतंत्र बनना चाहती हैं जिसके लिए पार्ट टाइम बिज़नेस बहुत ही अच्छा विकल्प हैं।
क्योंकि इससे वे अपने घर का भी ख्याल रख सकेंगी साथ ही साथ अपने बिज़नेस को भी अच्छी तरह से कर सकेंगी।
हाउसवाइव्स के लिए 10 पार्ट-टाइम बिज़नेस
Table of Contents
आइये इस आर्टिकल के द्वारा हम जानते हैं की हाउस वाइफस के लिए ऐसे टॉप 10 पार्ट–टाइम बिज़नेस कौन–कौन से हैं ?
होम टिफ़िन सर्विस:
होम टिफ़िन सर्विस उन महिलाओं के लिए हैं जिनका खाना बनांने में काफी रूचि हैं।
आजकल लोग बहार जॉब करने तथा पढ़ने जाते हैं और ऐसे में अगर घर जैसा अच्छा खाना मिल जाये तो इसकी बात ही कुछ और हैं, अच्छी टिफ़िन सर्विस की मांग हर जगह ही हैं और आप इसे घर बैठे ही कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बहुत ही कम लागत की जरुरत पड़ेगी।
Cost – यह आपके बजट पर निर्भर हैं लेकिन यह बिज़नेस आप 5000 या फिर उससे भी कम रूपये में शुरू कर सकते हैं।
कपड़े का बिज़नेस:
आजकल आप कपड़े का बिज़नेस ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं, आप अपने बिज़नेस को किस प्रकार से करना चाहते हैं यह पूरी तरह आपके रूचि पर निर्भर करता हैं।
ऑनलाइन के लिए आप अपने कपड़ो को अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट आदि से बेच सकते हैं।
साथ ही साथ अगर आप कुछ बड़ी तरीके से इससे करना चाहते हैं तो खुद का वेबसाइट या App बना कर इसे शुरू कर सकते हैं तथा ऑफलाइन के लिए यह बिज़नेस आप कोई शॉप या फिर अपने घर से भी कर सकते हैं।
Cost- इस बिज़नेस का बजट ज्यादा में तथा कम में दोनों में शुरू हो सकता हैं आप चाहे तो इस बिज़नेस की शुरुवात आप 10000 रूपये से भी कर सकते हैं।
बेकरी बिज़नेस:
जिन महिलाओं को बेकिंग का शौक हैं वे इस बिज़नेस को कर सकती हैं। देखा जाय तो यह बिज़नेस आप घर से भी कर सकते हैं या फिर अगर आपको इसे बड़ा करना हैं तो इसके लिए आप कोई शॉप भी लेकर इसकी शुरुवात कर सकते हैं।
इस बिज़नेस में कम लागत में आपकी कमाई काफी अच्छी हो सकती हैं और महिलाओं के लिए यह बिज़नेस काफी अच्छा भी हैं।
Cost – इस बिज़नेस को आप 20000 हजार से भी शुरू कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर बिज़नेस :
ब्यूटी पार्लर का काम काफी फेमस बिज़नेस हैं और यह घर में रह रहे हाउस वाइफस के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया हैं।
इस बिज़नेस के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करना आवश्यक हैं उसके बाद आप इस बिज़नेस को अपने घर से कर सकते हैं।
यह बिज़नेस एक सर्विस बिज़नेस हैं इसलिए कम पैसे से भी इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता हैं जरुरत हैं की आपको इसमें रूचि हो।
अच्छी सर्विस देकर आप अपने इस काम में काफी फेमस हो सकते हैं और अपने बिज़नेस को काफी बड़ा कर सकते हैं।
Cost – इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कम से कम 4 से 5 हजार तक की राशि होनी ही चाहिए।
कैंडल बनाने का बिज़नेस:
जो महिलाये थोड़ी कल्पनाशील होती हैं उनके लिए यह बिज़नेस बहुत ही अच्छा हैं।
आजकल किसी भी त्यौहार दिवाली या शादियों में सजाने के लिए नयी नयी डिज़ाइन की कैंडल उपयोग मे लायी जाती हैं।
आप चाहे तो इसमें खुद का कुछ डिज़ाइन ला सकते हैं, और इससे बाजार में अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
इस बिज़नेस के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं हैं, आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
Cost – इस बिज़नेस की लागत 10000 हज़ार तक की हैं।
ऑनलाइन ट्रेवल गाइड:
अगर आप कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं तो ऑनलाइन ट्रेवल गाइड आप बन सकते हैं।
यह बिज़नेस उन हाउस वाइफस के लिए हैं जिन्हे ट्रेवलिंग करना विभिन्न जगहों में घूमना पसंद हैं वे इस बिज़नेस के जरिये अपने अनुभव को भी अपने ग्राहक में बाट सकती हैं।
इस बिज़नेस के लिए आपको website तथा App बनवाना होगा जिससे की लोग बुकिंग कर सके। इस बिज़नेस को आप अपने घर या कही भी बैठकर कर सकते हैं।
Cost – इस बिज़नेस को 30000 में शुरू किया जा सकता हैं।
इवेंट प्लानिंग बिज़नेस:
जो हाउस वाइफस थोड़ी एक्टिव,क्रिएटिव और बात करने में काफी अच्छी हैं उन्हें यह बिज़नेस करना चाहिए।
आपको इस बिज़नेस के लिए किसी पैसे की कोई जरुरत नहीं हैं अगर आप रचनात्मक सोच वाली हैं और ऐसे बिज़नेस मे रूचि रखती हैं तो आप इसे करने में जरूर सक्षम होंगी।
अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को करने से पहले आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकती हैं ताकि इस कम को आप और अच्छी तरह कर सके।
Cost – अगर हम बजट की बात करे तो सिर्फ विज्ञापन के लिए इसमें कुछ पैसे खर्च होंगे।
हैंडमेड प्रोडक्ट सेल्लिंग बिज़नेस:
कुछ महिलाओं को हाथ के बने खिलोने, बास्केट, आभूषण आदि बनाने का बड़ा शौक होता हैं या फिर वे यह सब कही से सीखी रहती हैं। बिज़नेस के लिए यह सामान काफी अच्छा जरिया बन सकता हैं।
आप इसे बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इसे अपने घर से भी बेच सकते हैं ।यह एक सर्विस बिज़नेस हैं तो इसमें भी आपकी लागत काफी कम लगेगी।
Cost – इस बिज़नेस की शुरुवात आप 5000 हज़ार से भी कर सकते हैं।
Tailoring बिज़नेस:
इस बिज़नेस को करके आप घर बैठ कर काफी पैसे कमा सकते हैं। जिन महिलाओं को कपड़े सिलने का कढ़ाई बुनाई का काफी शौक हैं वे यह बिज़नेस कर सकती हैं।
यह भी एक सर्विस बिज़नेस हैं तो इसे करने में किसी प्रकार का ज्यादा खर्च नहीं हैं।
आजकल डिज़ाइनर ड्रेस का काफी चलन हैं तो आप इस कम को करके भी काफी प्रसिद्ध हो सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन की जरुरत पड़ेगी।
Cost – मात्र 2500 तक का खर्च इस बिज़नेस के लिए जरुरी हैं।
फोटोग्राफी बिज़नेस:
बहुत से ऐसी महिलाएँ हैं जिन्होंने फोटोग्राफी कोर्स की हैं और वे इस क्षेत्र में आगे कुछ करना चाहती हैं तो इस प्रोफेशन को वे बिज़नेस बना सकती हैं।
आप बहुत सारे इवेंट्स में अपने सर्विस को देकर इस बिज़नेस को अच्छा कर सकती हैं।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सिर्फ एक कैमरे की जरुरत पड़ेगी और यह बिज़नेस आप शुरू कर सकते हैं तथा विज्ञापन के ;लिए कुछ पैसे खर्च होंगे।
Cost – इस बिज़नेस के लिए आपको लगभग 50000 तक की राशि की जरुरत पड़ेगी।
सम्बंधित लेख :