X

जानिए WhatsApp के कुछ Hidden Features जो आपने कभी नहीं यूज किया होगा

आपके मोबाइल में आप सबसे ज्यादा WhatsApp ही यूज करते होंगे। लेकिन क्या दोस्तों आपको पता है कि ऐसे बहोत से WhatsApp के Hidden Features है, जिन्हे शायद आपने अभी तक यूज नहीं किया होगा।

तो फिर चलो दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही कुछ इंटरस्टिंग WhatsApp के Hidden Features के बारे में बताऊंगा। यदि आप पॉलिसी बैकलैश के बाद भी व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इसकी छिपी विशेषताओं के बारे में पता होना चाहिए।

WhatsApp hidden features

किसी भी WhatsApp मैसेज को Satr करें

दोस्तों जब आप किसी भी मैसेज को सेलेक्ट करते है तो आपको उस मैसेज को Star करने का ऑप्शन आता है।

 

अगर आप किसी मैसेज को स्टार करते है तो आप उसे बाद में Starred message पे देख सकते है।

Star किये गए मैसेज को देखने के लिए आपको टॉप राइट कार्नर पे तीन डॉट पे क्लिक करें और Starred messages पे क्लिक करें।

किसी भी स्पेसिफिक मैसेज का रिप्लाई कैसे करें

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आपको एक साथ में कई मैसेज का रिप्लाई करना होता है।

ऐसे में आपका रिप्लाई मिक्स हो जाता है।  आपका कौन सा रिप्लाई किस स्पेसिफिक मैसेज के लिए किया है।

यहाँ पे इस फीचर का यूज कर सकते है।

जिस भी स्पेसिफिक मैसेज को आपको रिप्लाई करना है, उसको सेलेक्ट करें और टॉप पे दिए गए रिप्लाई आइकॉन पे क्लिक करें।

WhatsApp पे मोबाइल इंटरनेट डाटा सेव करें

दोस्तों अगर आपको लगता है की आपका मोबाइल का डाटा जल्द ही यूज हो जाता है। तो इसका कारण WhatsApp भी हो सकता है।

जैसे की आप बहोत से ग्रुप से जुड़े है, और बहोत से मीडिया फाइल जैसे की फोटो और वीडियो आते है।

और ये मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड हो जाते है। ऐसे में आप उसे चेंज करके अपने मोबाइल इंटरनेट डाटा को सेव कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप Settings पे जाये।

यहाँ पे आपको Data and storage usage पे क्लिक करें।

अब आप Media auto-download देख सकते है।

इसकी Settings को चेंज करके अपना मोबाइल इंटरनेट डाटा सेव कर सकते है।

दोस्तों आप इन WhatsApp hidden features को यूज कर सकते है।

इसके आलावा और बहोत से फीचर्स के बारे में मैंने आपको पहले ही बताया है। जिसका लिंक मैं आपको  यहाँ पे दे रहा हु।

अगर आपको मुझे कोई भी फीडबैक देना है, तो आप कमेंट बॉक्स लिखें।

Related Post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (2)