EntertainmentMobile App

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता की आप मूवी देखने के लिए सिनेमा घर गए लेकिन आप को पता चला की हाउसफुल है। और अब आपको टिकट नहीं मिलेगा। ऐसे में अपनी ऑनलाइन टिकट एडवांस में बुक कर सकते है।

ऑनलाइन टिकट न ही सिर्फ आप किसी मूवी के लिए बुक कर सकते है। बल्कि किसी भी टाइप के शो, क्रिकेट या फिर किसी घूमने वाली जगह के लिए भी कर सकते है।

मूवी शो कीऑनलाइन टिकट करने के कई फायदे भी है। जैसेकि की एक टिकट पे एक टिकट फ्री,(Buy one ticket get one free) कैशबैक ऑफर (Cashback offers), कोई भी साइड की सीट चुनना ,जैसे की कार्नर की या फिर पीछे की इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए दोस्तों फिर आपको मैं आज बताता हु की आप अपने मोबाइल से कोई भी मूवी शो की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले आप Play Store पे जाये और BookMyShow टाइप करें।
  • अब इस App को इनस्टॉल कर लें। फिर इसे ओपन कर लें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

इसके बाद अपना भाषा चुने जैसाकि मैंने इंग्लिश चुना है।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

  • इसके बाद आपको यहाँ पे लॉगिन ऑप्शन चुनना है।
  • आप चाहे तो Facebook अकाउंट से इसे कनेक्ट कर सकते है या फिर Gmail अकाउंट से। मैंने यहाँ पे Facebook को चुना है।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

अब यहाँ पे अपना लोकेशन (Location) चुने। आप जिस शहर में रहते है। आप इसे कभी भी बदल सकते है।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

  • अब आपका BookMyShow अकाउंट एक्टिव हो गया है यानि की अब आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है।
  • BookMyShow App को ओपन कर ले।
  • यहाँ से आप जो भी मूवी का ऑनलाइन टिकट बुक करना है उसके नीचे Book पे क्लिक करें।
  • मूवी शो की ऑनलाइन टिकटअब आपके सामने आपके शहर में उस मूवी का शोटाइम (Showtime),और टाइम आ जायेगा।
  • अगर आपको किसी भी सिनेमाघर का एड्रेस भी जानना है तो उसके सामने दिए गए info पे क्लिक करें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

  • इसके बाद अपना मूवी देखने का टाइम चुने।
  • आपको कितनी और कौन सी सीट चाहिए उसको चुनना है, और नीचे उसका रेट भी दिया गया होगा। इसके बाद Proceed पे क्लिक करें।मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

 

  • अब आपके सामने सीट कहा पे चाहिए उसको चुने। जैसाकि हर टाइप के सीट का रेट अलग अलग है। आप अपने रेट के हिसाब से चुने।
  • कृपया ध्यान दे की जो वाइट (White) कलर है वो सीट खाली है और जो डार्क वाइट (Dark white) है और जो भी बुक करेंगे वो ग्रीन (Green) कलर हो जायेगा।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

सीट चुनने के बाद नीचे Pay पे क्लिक करें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

अगर आपको खाने के लिए कुछ चाहिए तो आप यही से उसको भी बुक कर सकते है। अगर चाहिए ADD पे क्लिक करें, नहीं चाहिए तो ऊपर दिए SKIP पे क्लिक करें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

आप चाहे तो ये ऑनलाइन टिकट M-Ticket या फिर Box Office Pickup ले सकते है। ऊपर दिए गए ऑप्शन पे क्लिक करके चुने।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकटयहाँ पे M-Ticket का मतलब आपको किसी भी पेपर टिकट की जरूरत नहीं है। एंट्री के लिए ये टिकट स्कैन करवाना पड़ेगा।

और Box Office Pickup का मतलब है आपको टिकट विंडो पे जाके अपना मोबाइल दिखाना होगा और आपको पेपर टिकट दिया जायेगा।

अब चाहे तो यहाँ पे अपना ऑफर चेक कर सकते है। हो सकता है की आप के जो भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड हो या आप जो भी वॉलेट इस्तेमाल करना चाहते है उसपे कोई ऑफर हो।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ऑफर का फायदा कैसे लें?

ऑफर चेक करने के लिए Avail Offer पे क्लिक करें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

ऑफर चेक करने के लिए आपको आपके पेमेंट मेथड को चुनना है।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकटइसके बाद आपको जो भी ऑफर मिल सकता है उसका ऑप्शन आ जायेगा।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट
आपको जो भी ऑफर का फायदा उठाना है उसपे क्लिक करें और नीचे Apply Offer पे क्लिक करें।

मूवी शो की ऑनलाइन टिकट

अब आप अपना पेमेंट करके अपनी सीट बुक कर सकते है।

तो दोस्तों ये था की आप कैसे अपना कोई भी ऑनलाइन टिकटअपने मोबाइल से बुक कर सकते है।

अगर आपको इससे रिलेटेड कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखे।

आपको ये आर्टिकल कैसे लगा आप मुझे अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Related Posts :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!