X

Gmail पे अपना पहला ईमेल कैसे लिखे Email writing tips on Gmail in Hindi




दोस्तों क्या आपने आज तक किसी को भी ईमेल नहीं भेजा है ? हो सकता है कि आप भेजना चाहते थे या है लेकिन आपको पता नहीं की ईमेल कैसे लिखे और भेजे। इसीलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा की आप किसी को ईमेल कैसे भेज सकते है। दोस्तों अगर आप एक Android स्मार्टफोन यूजर है, तो आपका शायद एक Gmail अकाउंट जरूर होगा। क्योकि अगर आपको Google की सर्विसेज यूज करनी है तो आपके पास Gmail अकाउंट का होना जरूरी है। जैसेकि Playstore इत्यादि।

दोस्तों आप Gmail Account को ही Google Account भी मान सकते है। लेकिन दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना Gmail Account नहीं बनाया है, तो इस लिंक पे क्लिक करके अपना एक Gmail अकाउंट बना लें। चलो अब मान लेते है की आपके पास Gmail Account है। और आपको ये जानना है की Gmail से किसी को ईमेल कैसे लिखे और भेजे।

Gmail पे अपना पहला ईमेल कैसे लिखे:

  • सबसे पहले आप Gmail अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  • अब Compose पे क्लिक करें।

  • यहाँ पे आप देख सकते है एक नया विंडोज या पेज ओपन हुआ है जिसपे New Meassege लिखा है।
  • अब आपको जिसको भी ईमेल भेजना है आपके पास उसका ईमेल एड्रेस होना चाहिए।

अब ईमेल को लिखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्शन को फॉलो करें:

 स्मार्टफोन यूजर के लिए:

  • To  –  के सामने आप ईमेल पाने वाले का ईमेल एड्रेस डाले।
  • CC  – का मतलब होता है कार्बन कॉपी।
  • अगर आप ये ईमेल की कॉपी किसी और को भी भेजना चाहते है, तो CC पे क्लिक करके ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
  • BCC  – का मतलब होता है ब्लाइंड कार्बन कॉपी।
  • अगर आप कॉपी ईमेल को रिसीव करने वाले का ईमेल एड्रेस और आइडेंटिटी सीक्रेट रखना चाहते है, तो BCC पे क्लिक करके जिसको भी भेजना चाहे उसको भेज सकते है।
  • Subject – मतलब ये ईमेल किस बारे पे है वो लिख सकते है।
  • जैसाकि आप किसी को लेटर लिखते है तो आपको उस लेटर का विषय लिखना होता है। उसी तरह से यहाँ पे आप अपने ईमेल का Subject मतलब ये ईमेल किस बारे पे है वो लिख सकते है।
  • अब Subject के नीचे आपको जो भी लिखना है इस ईमेल वो लिख सकते है।
  • ईमेल लिखने के बाद भेजने के लिए Send पे क्लिक करें।

Related post:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)