AndroidiOS

2019 में कौन सा फोन खरीदें – टॉप 10 स्मार्टफोन




मेरे इस आर्टिकल से आप 2019 में कौन सा फोन खरीदें – टॉप 10 स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे। जिन लोगो को Mobiles बहुत पसंद हैं उनके लिए ये पोस्ट हैं या फिर जिन लोगो को technology में रूचि हैं वो लोग इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

रोजमर्रा की जिंदगी में फ़ोन काफी अहम् भूमिका निभाती है। आज की तारीख में फ़ोन के बिना ज़िंदगी तो हम सोच भी नहीं सकते पर जब बात स्मार्टफोन की हो रही हो तो इसे खरीदना बहुत ही आसान हो गया है।

बाजार में सस्ते दामों में स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसलिए आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है,लोग नए-नए स्मार्टफोन आने का इंतज़ार करते है।




अगर आप जानना चाहते है की 2019 में कौन सा फोन खरीदें – टॉप 10 स्मार्टफोन ,नयी फीचर्स (Features) के साथ आने वाले है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

2019 में कौन सा फोन खरीदें :

Technologies की दुनिया में स्मार्टफोन्स में transformation बहुत तेज़ी से देखने को मिल रहा है। इस आर्टिकल से हम 2019 में आने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन्स के बारे में जानेंगे। आजकल स्मार्टफोन्स तो बहुत ही common है, लेकिन कुछ latest features के साथ आपको 2019 में स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे।

जैसे 5G के phones, Punch Hole Cameras, AI , 3D Cameras, Fast चर्जिंग वाले फ़ोन्स। आइये विस्तारपूर्वक कुछ
स्मार्टफोन के बारे में जानने की कोशिश करते है।

टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट:–

  1. Samsung Galaxy S10 and Galaxy S10 Plus
  2. Sony Xperia X24
  3. Huawei P30 Pro
  4. Motorola Moto G7 Plus
  5. LG G8 Thin Q
  6. Vivo Next Dual Display
  7. One Plus 7
  8. iPhone XI Plus
  9. Google Pixel 3 Lite
  10. Xiaomi Mi 9

Samsung Galaxy  S10 Plus:

Samsung Galaxy S10 Plus 2019 का latest मोबाइल फ़ोन है। Samsung Galaxy S10 plus, S series की बेहतरीन मोबाइल फ़ोन्स में से एक हैं। इसके बेहतरीन फीचर्स (features) के बारे में जानते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • Launch Date- 20, फ़रवरी 2019
  • Display 6.4 inches Super Amoled Display Gorilla Glass 6.
  • Rear Mounted Finger Print Scanner
  • 4000 mAh battery quick charge 4.0
  • 6GB/8GB RAM Adreno 730 GPV
  • 20 MP dual Front Camera
  • 12 MP+16 MP+13MP camera super wide-angle lens.
  • Android 9.1(pie) Qualcomm
  • Price-72990/-




Samsung Galaxy S10 Plus looks में काफी आकर्षक और सुन्दर हैं। इसके latest फीचर्स को देखते हुए 2019 में आप इसे जरूर लेना चाहेंगे।

Sony Xperia X24:




जब मैं बात sony band की कर रही हूँ और बात हो Xperia xz4 new जो launch  होने वाली है तो Sony brand को पसंद करने वाले इसे जरूर लेना चाहेंगे। अब इसके फीचर्स के बारे मैं जानते है –

  • Launch Date- 27, फ़रवरी 2019
  • P-OLED Touch Screen 6.5-Inches Display
  • Front/Back Glass (Gorilla Glass) Aluminum Frame
  • OS Android 9.0 (Pie)
  • Micro SD Card Slot, Upto 512 GM
  • 6/8 GB of RAM 64/128 GB Storage
  • Triple rear camera, LED Flash
  • Higher Resolution front camera
  • Fast battery charging (QI Wireless charging)
  • Non-removable Li-on 4000 mAh battery
  • Price- 79,990/-

Sony के इतने सरे specification को देखने के बाद तो कोई भी इस फ़ोन को लेना चाहेगा।

Huawei P30 Pro:

Huawei china की launch की हुई एक फ़ोन ब्रांड हैं जो अपने अच्छे फ़ोन्स के लिए काफी famous हैं। आइये जानते हैं इस फ़ोन के कुछ features-

  • Launch Date- 20, फ़रवरी 2019
  • Android Oreo 8.1
  • 6.2 Inch Super AMOLED Display
  • Octa-Core processor with 6 GB RAM
  • 24 MP Front and 45+16+13 MP Tripple Rare camera with Flash
  • 128 GB built-in storage
  • Dual SIM 4G VOLTE
  • Li-po 4600 mAh battery
  • Price- 45,999/-

तो ये हैं इस फ़ोन के कुछ features जिसे आप इतने अच्छे बजट मे खरीद सकते हैं।

Motorola Moto G7 Plus:




Motorola की फ़ोन्स एक बहुत पुरानी समय से ही लोगो के दिमाग में अपना घर बनाये हुए हैं। एक अच्छी बजट में आपको इस ब्रांड की फ़ोन्स आसानी से मिल जाएगी। 2019 में भी Motorola ने अपनी नयी फ़ोन Motorola Moto G7 Plus लांच करने का सोच रहा हैं। इसके features इस प्रकार से हैं –

  • Launch Date- 06, फ़रवरी 2019
  • Dual sim,3G,4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
  • Octa Core, 2 GHz Processor
  • 6 GB RAM, 64 GB in-built
  • 4000 mAh Battery
  • 6.3 inches 1080*2340 px Display
  • 16 MP + 5 MP Dual Rear + 12 MP Front Camera
  • Memory Card Supported,256 GB
  • Android v8.1

यह फ़ोन एक आम बजट वाला फ़ोन हैं वो भी इतने सारे features के साथ तो आप इस फ़ोन 2019 में अपने बजट मे शामिल कर सकते हैं।

LG G8 Thin Q:

LG के बारे मे आप सभी तो जानते ही होंगे अगर आप भी LG के नई फ़ोन का इंतज़ार कर रहे हैं तो खरीदने से पहले इसके features जान ले।|

  • Launch Date- 07, मार्च 2019
  • 6.4-Inches Display, Aluminum Frame
  • Front/Back Glass (Gorilla Glass 6)
  • IP68 Dust/water Proof
  • OS Android 10
  • 6/8 GB of RAM 128/256 GB of storage
  • 16 MP Front Camera (Under Teardrop Notch)
  • WPC&PMA Wireless Charging Fast Battery Charging
  • Price- 59,990/-

LG की waterproof feature सबसे unique हैं, जिससे इस फ़ोन का डिमांड 2019 मे जरूर देखने को मिलेगा।

Vivo Next Dual Display:

Vivo Next Dual Display कुछ नयी फ़ोन की brands market में काफी बढ़िया चल रही हैं।

जैसे यहाँ में बात कर रहा हूँ। इसके कुछ specifications –

  • Launch Date- 31, जनवरी 2019
  • Processor (clock): Octa Core 4*2.8 GHz Kryo
  • Memory (RAM): 10GB, 1866MHZ
  • Internal Storage (ROM): 128GB
  • Screen (Size & Type): 6.39 inches FHD+
  • Camera overview (Back/Front) : 12 MP + 2
  • OS Version: Fun touch 4.5 OS (Android 9.0 pie)
  • Non-Removable 3500 mAh Lithium- polymer
  • Price – 52,300

जिसे साल के शुरुवात में ही best मोबाइल की तलाश हैं उनके लिए ये फ़ोन best हैं।| बहुत सारे अच्छे features और look  के साथ ये मोबाइल आपको मिल जाएगी।

One Plus 7 :




One Plus 7 मोबाइल अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण लगातार अपने new model launch कर रही हैं। और लोग हर बार इसके new model के आने का इंतज़ार करते हैं।

  • Launch Date- 08, मई 2019
  • Android v9.0 (pie)
  • 2.84 GHz Octa Core
  • 6.4” (16.26 cm) Display
  • 24 MP Front Camera
  • 6 GB RAM
  • 4150 mAh Battery
  • Dual SIM
  • 64 GB Storage
  • 24 MP Rear Camera
  • Quick Charging
  • Price- 39990/-

ये थी आने वाली One Plus 7 की कुछ features जो एक अच्छे बजट में आपको market से उपलब्ध हो जायेगा।

iPhone XI Plus:

iPhone XI Plus को कौन नहीं जनता ये एक ऐसा brand हैं जिसके लिए लोग कुछ भी price देने के लिए ready हो जाते हैं। 2019 में launch होने वाली हैं। iPhoneXI Plus, आइये इसके specifications के बारे में जानते हैं।

  • Launch Date- 31, October 2019
  • Apple A11 Hexa Core
  • Non-removable Li-ion battery
  • 13 MP + 13 MP Dual lens Primary Camera, 8 MP Front Camera
  • 128 GB Storage
  • Capacitive Touchscreen
  • Super Retina HD Display
  • Face ID, Fingerprint Sensor, Wireless Charging, Water Proof, Dust Proof, AR, Quick Charging
  • Price – Unknown

ये कुछ महत्वपूर्ण  specifications जिसके बारे में हमने जाना। ये काफी attractive होने के साथ-साथ standard भी हैं।

Google Pixel 3 Lite :

Google का नाम तो सबके जुबान पर ही रहता हैं। Google पर लोगो का इतना भरोसा हैं की लोग आसानी से उनके products (मोबाइल) लेना जरूर पसंद करेंगे। Google Pixel 3 Lite के बारे में जानते हैं –

  • Lunch Date – 31, जनवरी 2019
  • Corning Gorilla Glass, IPS LCD 5.56 (inches)
  • 2915 mAh battery Li-ion
  • 8 MP Front Camera, Dual LED Flash
  • 32 GB Internal Memory
  • Octa Core (2 GHz, Dual-core, Kryo 360, 1.7 GHz Hexa Core, Kryo 360)
  • Price-Rs.39,990

आप अगर Google के latest फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऊपर दिए गए feature को एक बार जरूर पढ़ ले

Xiaomi Mi 9:

MI के मोबाइल फ़ोन्स ने तो market मे जैसे धूम मचा रखी हैं। तो इसके new आने वाले फ़ोन के बारे में जानते हैं।

  • Launch Date -31, जनवरी 2019
  • Android v9.0 (Pie)
  • 6.4 (inches) capacitive touchscreen Multi-Touch
  • Qcta Core 6GB RAM
  • 64 GM Internal Storage memory
  • 13 MP +13 MP +5 MP Triple Memory Camera
  • Price – 34,990/-

ये हैं Xiaomi Mi 9 जो market मे जरूर चलेगी में ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि इसके सारे mobiles  काफी अच्छे कैमरा वाले होते हैं जिसके कारण लोग इसे लेना भी पसंद करते हैं।

Related posts:

दोस्तों आज के पोस्ट मैंने आपको बताया कि 2019 में कौन सा फोन खरीदें – टॉप 10 स्मार्टफोन। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
SmartPhone

UI क्या होता है? Android में इस्तेमाल होने वाले Popular UI

UI क्या होता है? Android में इस्तेमाल होने…
Read more
AndroidGoogle

Android क्या है? Android के बारे में सारी जानकारी

दोस्तों आज हम सभी कितने ज्यादा आधुनिक…
Read more
AndroidiOS

E sim क्या है और ये काम कैसे करती है?

मोबाइल फोन आज की Generation के लिए सबसे पहल�…
Read more

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!