Aadhaar CardICICI Bank

अपने ICICI Bank में ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें





मैंने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया की आप Axix Bank में अपना आधार कार्ड कैसे अपडेट करें। दोस्तों आज मैं बताऊंगा की आप अपना आधार कार्ड ICICI Bank में कैसे अपडेट करें।

ICICI Bank पे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें:





ICICI Bank में अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप का नेटबैंकिंग लॉगिन होना जरूरी है।

अगर अभी तक आपने अपना नेटबैंकिंग रजिस्टर नहीं किया तो आप ICICI Bank की वेबसाइट पे जाके कर ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको वेबसाइट में जाके LOGIN पे क्लिक करें, और नीचे स्क्रॉल करके NEW USER पे क्लिक करें।

यहाँ में जाकर आप अपना ID और Password बना सकते है।

ICICI Bank

आप की ID और Password बनाने के बाद आप अपने नेटबैंकिंग में यहाँ से लॉगिन कर ले।

अब आपको MY PROFILE पे क्लिक करना है।

ICICI Bank



इसके बाद आपको दिए गए ऑप्शन में से Aadhaar number के सामने Update पे क्लिक करें।

ICICI Bank

यहाँ पे Aadhaar number के सामने वाले बॉक्स पे अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Submit पे क्लिक करें।

ICICI Bank में मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें

ICICI Bank में मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको ICICI Bank का App इनस्टॉल करना है।

Google Play Store पे जाये और iMobile टाइप करें और App इनस्टॉल कर लें।
ध्यान दे आपका रजिस्टर नंबर उसी मोबाइल में एक्टिव होना चाहिए जिसमे आप ये App इनस्टॉल कर रहे है।

App इनस्टॉल होने के अपने Login ID और Password से लॉगिन कर लें।

अब दिए गए ऑप्शन में से Services पे क्लिक करें।

ICICI Bank
इसके बाद आपको Instantbanking Services पे क्लिक करना है।

ICICI Bank
अब आपके आधार कार्ड अपडेट करने का ऑप्शन Update Aadhaar नीचे दिख जायेगा। इसपे क्लिक करें।


यहाँ पे आपको अपने आधार नंबर दर्ज करना है और इसके बाद Submit पे क्लिक करना है।

ICICI Bank

अब आपका आधार कार्ड आपके ICICI Bank के साथ लिंक हो जायेगा।

उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा। अगर आपको मुझसे आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Related Post:



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Banking

Bank account का Net banking कैसे Activate करें?

Bank में सबका काम आए दिन पड़ता रहता है मगर…
Read more
Banking

ऑनलाइन रेकरिंग डिपॉजिट ( RD ) कैसे खोलें?

किसी की भी Life में Savings का बहुत महत्व है।…
Read more
Banking

ATM से Bank Account में मोबाइल नंबर कैसे Register करें?

Bank एक ऐसी चीज़ है जिसकी ज़रूरत आज के जमाने…
Read more

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!